एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार का बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

CBSE के द्वारा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार के 23 छात्र व् छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी । विद्यालय की प्रधानाचार्य गीतांजलि भूषण ने जानकारी दी कि विद्यालय के शतप्रतिशत छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि जीव विज्ञान (Medical) संकाय में अर्पिता ने 94.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और अतुल के द्वारा 92.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं गैर चिकित्सा (Non-Medical) संकाय में निशांत ने 84.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा अमन दीप नेगी ने 82.6% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया । कला (Arts) संकाय में पलवी नेगी ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व रतीका भण्डारी ने 86.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान झटका ।

मनमोहन सिंह, उप मण्डल दंडाधिकारी निचार एवं प्रशासनिक अधिकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रधानाचार्य  गीतांजलि भूषण को उनके सहयोगी शिक्षकों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए शुभकामनायें दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए उन्हें व उनके अभिभावकों को भी शुभकामनायें दी ।