बरोट में भालू से भिड़ गया बुजुर्ग

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बरोट की कोठीकोहड़ पंचायत में भालू ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बुजुर्ग रामप्रकाश सुबह अपनी घासनी में घास लेने गया था, जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर व बाजू में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने भालू का डटकर मुकाबला किया और जैसे तैसे खुद को भालू के चंगुल से छुड़ाया। कोठीकोहड़ पंचायत के प्रधान इंद्र सेन ने बताया राम प्रकाश शनिवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने घर के पास वाली घासनी ढाडू री धार में घास लाने गया था।

घर वापसी के दौरान रास्ते में भालू ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया 70 वर्षीय राम प्रकाश ने भालू का डटकर मुकाबला किया और चंगुल से छूटकर घायल हालत में ही घर पहुंचे। परिजनों ने पीडि़त को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बरोट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोगेंद्रनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट की प्रभारी डाक्टर अक्षिता ने बताया राम प्रकाश की हालत खतरे से बाहर नहीं है। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी पंचायत के ही चेलरा दी मलाह गांव की इंद्रा देवी पत्नी तिलक राज को भी जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। इस कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रधान इंद्र सेन ने भालूओं को पकडऩे के लिए वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है।