पेयजल समस्या के समाधान के लिए विधायक पवन काजल से लगाई गुहार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
शनिवार को विधायक पवन काजल से ठाकुरद्वारा पंचायत के बाशिंदों ने नलों में पीने के पानी की सप्लाई तीसरे दिन होने की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। स्थानीय ग्रामीणों बल्लो राम, मंजू देवी, रंजीत सिंह, सुषमा सहित अन्य महिलाओं ने कहा कई बार जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से लिखित और मौखिक शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मियों की मनमानी के चलते कई बार नलों में पानी सप्ताह में एक बार ही हो रही है। पंचायत प्रधान सीमा देवी और उपप्रधान देश राज ने भी ग्रामीणों को पेयजल समस्या से राहत दिलाने का आग्रह किया। विधायक पवन काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस शासन में ठाकुरद्वारा गालियां पेयजल योजना को अपग्रेड करने के लिए साढ़े छह करोड़ रुपए की डीपीआर विधायक प्राथमिकता योजना में शामिल कर बजट मंजूरी को भेजी है, लेकिन तीन साल से मौजूदा सरकार ने डीपीआर को अप्रूव ना कर ग्रामीणों साथ अन्याय किया है। काजल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अपनी की प्रणाली में बदलाव के जनसमस्याओं का निवारण करने को कहा अन्यथा जनहित में वे सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे।

काजल ने कहा पेयजल समस्या के समाधान को वह शीघ्र ही जलशक्ति मंत्री से मिलेंगे। काजल ने कहा की चंग्र क्षेत्र में 30 करोड़ से पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पेयजल योजना से बारह ग्राम पंचायतें लभांभित होंगी। काजल ने कहा विकास और जनसमस्याओं की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काजल ने घरेलू बिजली मीटर सिक्योरिटी में अप्रयाशित बढ़ोतरी, लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी पर भी भाजपा सरकार को जमकर कोसा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ने रानीताल में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की, लेकिन वो अभी तक अधूरी है। अनूप सिंह, केबल, केहर सिंह, जगदीश, उत्तम, अंजू, श्रेष्ठा सहित महिला मंडल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।