नगरोटा बगवां में कोरोना संक्रमण से अधेड़ की मौत

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
उपमंडल नगरोटा बगवां में पिछले कल कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गौरतलब है कि नगरोटा बगवां में कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत है। इससे पहले पहले नालागढ़ में नगरोटा बगवां के सरुट निवासी की मौत हुई थी। पिछले कल देर रात नगरोटा बगवां का स्थानीय व्यापारी तथा चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के सरकार द्वारा नियुक्त न्यासी जो शहर में कपड़े का व्यवसाय करते थे तथा उनकी उम्र 63 वर्ष थी पिछले कल देर रात उनकी कोरोना के कारण मौत हुई। इससे शहर में शोक का माहौल है। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे एवं 16 सितंबर को उनको टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। गौरतलब है कि कोरोना के साथ-साथ यहां कई अन्य बीमारियां से भी ग्रस्त थे। इनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उनकी मौत के चलते आज नगरोटा बगवां बाजार को बंद रखा गया और प्रशासन द्वारा नगरोटा बगवां बाजार को सेनेटाइज भी किया गया।