बुजुर्गों ने भी मतदान के लिए दिखाया उत्साह

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर 
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में रविवार को जिला की 85 ग्राम पंचायतों के कुल 503 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह 8 बजे से ही लाईनें शुरू हो गईं। कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार मतदान केंद्रों पर विशेष ऐहतियात बरती गई। थर्मल स्कैनिंग के बाद पहले से ही पर्याप्त दूरी पर मार्क की गई जगहों पर मतदाताओं की लाईनें लगाई गईं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि बुजुर्गों ने भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाया और अपने परिजनों की मदद से मतदान केंद्रों तक पहुुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ग्राम पंचायत अमरोह में 100 वर्षीय लब्धू देवी, धरोग में 100 वर्षीय खलेलो देवी, कैहरवीं में 92 वर्षीय कौलां देवी और कई अन्य बुजुर्गों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाले। अधरंग के कारण चलने-फिरने में असमर्थ गांव महल के 84 वर्षीय बुजुर्ग सतपाल ने अपनी 75 वर्षीय धर्मपत्नी विमला देवी और परिजनों की मदद से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल के मतदान केंद्र पर मतदान किया।