आज शाम से चुनाव प्रचार बंद, प्रत्याशी डोर-टू-डोर करेंगे संपर्क

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

फतेहपुर उपचुनाव में पांच प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं और आज चुनाव प्रचार थम रहा है। आज शाम छह बजे के बाद डोर-टू-डोर प्रचार हो सकेगा और प्रत्याशी चार समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे। आज चुनाव प्रचार के लिए सत्तारूढ़ भाजपा व कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए ताकत झोंके हुए हैं। भाजपा के मंत्री व नेता अपने प्रत्याशी के प्रचार में जुटे हुए हैं, तो भवानी की जीत के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता व दिग्‍गज नेता चुनाव प्रचार में डटे हैं। वहीं, पूर्व मंत्री राजन सुशांत आज एक विशाल जनसभा कर संदेश दे रहे हैं।

इसी तरह से डॉ. अशोक सोमल व पंकज दर्शी भी डोर-टू-डोर जाकर अपने लिए मत मांग रहे हैं। 30 अक्तूबर को मतदान का दिवस निर्धारित है। ऐसे में बुधवार शाम छह बजे के बाद मतदान के दिन से पहले तक प्रत्याशी चार समर्थकों के साथ बिना किसी शोर शराबे के डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे। आज प्रचार का शोर शराबा थम जाएगा। इसलिए आज के दिन सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी तरफ से पूरा जोर लगा दिया है।