शिमला नगर निगम के चुनाव का ऐलान, 2 मई को होगा मतदान

आदर्श आचार संहिता लागू

Election of Shimla Municipal Corporation announced, voting will be held on May 2

उज्जवल हिमाचल। शिमला

निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला (MC shimla) के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही एमसी पालमपुर के वार्ड नंबर दो में उप चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया है। इसी के साथ ही नगर निगम शिमला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

जारी शेड्यूल के अनुसार 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11ः 00 से 3ः00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 21 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान केंद्रों (polling stations) की सूची 13 अप्रैल या इससे पहले तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बने हमीरपुर विकास योजना कमेटी के अध्यक्ष

चुनाव के लिए मतदान 2 मई को सुबह 8ः00 से शाम 4ः00 बजे तक होगा। 4 मई को वोटों की गिनती के बाद नगर निगम मुख्यालय में चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया 6 मई तक पूरी की जाएगी। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त (election commissioner) अनिल कुमार खाची की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।