चुनाव पार्टियां पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

नगर परिषद ज्वालामुखी में होने वाले चुनावों के लिए नियुक्त की गई चुनाव पार्टियां अपने अपने पोलिंग केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई हैं। ज्वालामुखी निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने जानाकरी देते हुए बताया कि सभी चुनाव पार्टियों ने अपने सभी सामान का निरीक्षण किया है। ईवीएम मशीनों का भी निरीक्षण किया गया है और सभी सही पाई गई हैं। आज चुनाव पार्टियां केंद्रों में ही रहेंगी और रविवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो जाएगा।

हर चुनाव पार्टी के साथ एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड की तैनाती की गई है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर ने जानाकरी दी है कि नगर परिषद के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नही है और न ही किसी को आइसोलेसशन में रखा गया है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर हर मतदान केंद्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एक स्वास्थ्य कर्मी कोविड नियमों के तहत तैनात रहेगा और स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर की देख रेख में कार्य करेंगे।