बढ़ते विवाद के बाद हलेडक़लां पंचायत में प्रधान पद का चुनाव रद

एसडीएम ने दी जानकारी, डीसी और राज्य चुनाव आयोग के पास पहुंचा मामला

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

देर रात गिनती के दौरान हुए विवाद के चलते हलेडक़लां पचायत में प्रधान पद के चुनाव को रद कर दिया गया है। रात से ही गिनती के बाद दोनों पक्ष हार मानने को तैयार नहीं थे जिसके देखते हुए कांगड़ा प्रशासन की ओर से एसडीएम ने यह आदेश जारी किए कि अगले आदेश तक प्रधान पद के चुनाव रद कर दिए हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को घर वापस जाने की अपीन की है। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि डीसी कांगड़ा और राज्य चुनाव आयोग को इसके बारे में जानकारी दे दे गई है। इससे पहले हलेडक़लां पंचायत में देर शाम तक वोटिंग होने के बाद रात को वार्ड पंच के नतीजे तो सामने आ गए लेकिन प्रधान पद उम्मीदवारों की सुबह बजे शुरू हुई मतपत्रों को गिनती के बाद नतीजे चौंकाने वाले थे। यहां कभी पक्ष भारी दिखा तो कभी दूसरा पक्ष।

यहां मुख्य मुकाबला राजे स्याल और दूसरा अरूण कुमार खुन्नू के बीच चल रहा है। सुबह से तीन-बार गिनती हुई लेकिन हर बार नतीजे एक के पक्ष में जा रहे हैं तो कभी दूसरे के पक्ष में। मौके पर लोगों की भारी भीड़ होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई है। स्थिति संभलती न देख प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा । लोगों ने चुनाव में धांधली के आरोप भी लगाए हैं।