उपायुक्त केसी चमन ने की सड़क सुरक्षा माह का किया आगाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आज से सडक सुरक्षा माह की शुरूआत की गई है। जिला सोलन के लिए अभियान की शुरूआत उपायुक्त केसी चमन ने की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया की सभी यातायात नियमों का पालन करें। रश ड्राइविंग का शौक कहीं शोक में तबदील ना हो जाए। उपायुक्त सोलन ने उपस्थित वाहन मालिकों एंव चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई। इसके अलावा नुक्कड़ नाटको सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर कार्यक्रम की शुरूवात की। बात करते हुए उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि सड़क सुरक्षा बेहद जरूरी है। सड़क पर चलते समय सभी नियमों का पालन सुनिश्चत करना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि नियमों बारे जगरूक करने के लिए जिला सोलन में एक माह तक अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों सहित राहगीरों को जागरूक किया जाएगा, ताकि सड़क पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, जागरूक ट्रांसपोर्टर ने बताया कि वह भी इस से जागरूक हुए हैं व अपने चालकों-परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का कढ़ाई से पालन करने बारे जागरूक करेंगे।