नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में दस जनवरी को चुने गए पार्षदों ने सोमवार को शपथ ग्रहण की। प्रशासनिक व निर्वाचन अधिकारियों ने यह शपथ दिलवाई। पांच नगर परिषद नगरोटा बगवां, कांगड़ा, देहरा, ज्वालामुखी, नूरपुर व तीन नगर पंचायतों जवाली, शाहपुर व बैजनाथ के प्रतिनिधियों ने शपथ ली। शाहपुर में एसडीएम मुरारी लाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई।
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में सभी 11 विजयी उम्मीदवारों ने पार्षद की शपथ ली। कोरम पूरा न होने के कारण नहीं हो पाई बैठक। अब 21 जनवरी को होगा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर फैसला।वार्ड एक से वेदना कुमारी, वार्ड दो से रितु, वार्ज तिन से अमित कपूर, वार्ड चार से चंपा चौधरी, पांच से विनय धीमान, वार्ड छह कांता देवी, वार्ड सात अनीता सूद, वार्ड आठ राजन चौधरी, वार्ड नौ राजेश कलेड़ी, वार्ड दस मुकेश शर्मा व वार्ड-11 से आशा भाटिया ने शपथ ली।नगरोटा बगवां में रजनी देवी अध्‍यक्ष, नवयोग उपाध्‍यक्ष, नगरोटा बगवां नगर परिषद से नवनिवार्चित पार्षद सीमा, हेमलता, नरेश बरमानी, स्वर्णा वालिया, मधु शर्मा, नवयोग भारद्वाज, रजनी बस्सी ने शपथ ग्रहण की। नगर परिषद नगरोटा बगवां से अध्यक्ष रजनी बस्सी व नवयोग भारद्वाज उर्फ सिप्पा उपाध्यक्ष को निर्विरोध चुना गया।

शाहपुर नगर पंचायत के पार्षदो को एसडीएम मुरारी शर्मा व नायब तहसीलदार सुरिंद्र कुमार ने शपथ दिलवाई। वहीं, नगरोटा बगवां नगर परिषद में एसडीएम शशिपाल नेगी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलवाई। ऊषा देवी, उष्मा देवी, आजाद सिंह, सुभम ठाकुर, निशा देवी, किरन व विजय सिंह ने शपथ ग्रहण की।