टिप्पर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की गई जा*न, 2 घायल

उज्ज्वल हिमाचल। सिरमौर

कालाअम्ब-सुकैती रोड पर एक टिप्पर ने स्कूटी सवार 3 लोगों को कुचल दिया। इस हादस में एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। पुलिस में दर्ज शिकायत में स्थानीय व्यक्ति नीतिन कुमार ने बताया कि देर रात को जब वह अपने घर के बाहर बैठा तो सुभाष ने उसे कहा कि वह अपनी स्कूटी लेकर आए और घर तक छोड़ दे।

स्कूटी पर सुभाष के साथ पियूष भी बैठ गया। जैसे ही 1 किलोमीटर दूर तक पहुंचे तो एक टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीतिन और पियूष को गहरी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि टिप्पर को कमल हसन नाम का व्यक्ति चला रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया है तथा कालाअम्ब पुलिस थाना में मामला दर्ज कर टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...