स्टैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का शतरंज प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्टैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने जिला कांगड़ा स्कूल स्तर शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाई है। यह प्रतियोगिता कांगड़ा शतरंज क्लब द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई थी।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ युवा शतरंज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

स्टैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने अपनी रणनीतिक कौशल और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया। स्कूल प्रबंधन और कोचों ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है। प्रतियोगिता में छात्रों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पूरे स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...