सोलन: बारिश किसानों और बागवानों की बनीं संजीवनी, मौसम हुआ कूल-कूल

उज्जवल हिमाचल। सोलन
हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर तपती गर्मी का दौर जारी है। वहीं आज सुबह प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की दर्ज की गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोलन में झमाझम बारिश से माैसम कूल-कूल हो है। जानकारी के मुताबिक सोलन में कुछ देर तक तेज बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

 

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के कई भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। शिमला में भी माैसम खराब बना हुआ है। वहीं, 25 से 28 मई तक राज्य के कई मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 29 मई तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। 30 मई को कुछ क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...