नूरपुर पुलिस की नशे के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई…!

उज्जल हिमाचल। ज्वाली

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक पुलिए ने 32 मील रानीताल सड़क मार्ग डोल -दुराना के पास नाका लगाया हुआ था। इस मामले के पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की है। एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान रमेश कुमार मंडी निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नाके के दौरान सामने से आ रही एक ऑल्टो कार का जब चैकिंग के लिए रोका गया तो कार चालक खबरा गया। पुलिस को कार चालक के ऊपर शक हुआ और उन्होंने चालक से कार चैकिंग करवाने के लिए बोला तो वह घबरा गया।

वहीं पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो उस में से 12,156 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन की जा रही है कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया और किस को बेचने वाला था।

ब्यूरो रिपोर्ट ज्वाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...