आखिर 5 साल से क्यों नहीं लगा बिजली का ट्रांसफार्मर

लक्की शर्मा। लड़भडोल

बिजली का ट्रांसफार्मर गांव सनेहड-भटेहड़ में करीब 5 साल पहले लगना तय हुआ था, परंतु बीते 5 सालों में भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ। विभाग ने 31 मार्च 2020 से पहले इस कार्य को पूरा करने का वायदा किया था, परंतु लॉक डाउन लग गया।

लड़भडोल तहसील के सनेहड़ निवासी सचिन तनवाल का कहना है कि भारत में प्रथम लॉकडाउन 22 मार्च को लगा था, तो भी 31 मार्च तक कार्य पूरा नहीं होना था। तारीख पर तारीख देखते हुए दो बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा हेल्पलाइन में भी की गई, परंतु वह भी मात्र एक झूठा आश्वासन निकला सचिन तनवाल ने कहा की कम से कम 20 बार इसकी शिकायत विभाग से पुनः की गई कि कार्य को जल्द पूरा किया जाए, परंतु विभाग ने कुछ दिन में कार्य पूरा का होने का आश्वासन देकर बात को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की हालत इतनी खराब है कि घरों में दो पंखे भी एक साथ नहीं चलते सचिन तनवाल ने बताया कि वह 27 जून को विधायक प्रकाश राणा से पुनः उनके निवास स्थान में मिले। उन्होंने एक्शन से फोन करके पूछा तो एक्शन ने बताया की बिजली के खंभे पिछले कल लडभडोल पहुंचा दिए गए हैं, मात्र दो-तीन दिनों के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा, परंतु इस बात को हुए 15 दिनों से भी अधिक समय हो चुका है, अभी कार्य शुरू नहीं किया।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। इस संदर्भ में विद्युत विभाग लड़भडोल के सहायक अभियंता दान सिंह वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा कर दिया जाएगा।