नगर परिषद अध्यक्षा से मिला प्रतिनिधिमंडल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड-3 का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद पुष्पा चौधरी के नेतृत्व में जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य सतीश चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा, प्रेम सागर धीमान व रोमी भारद्वाज के साथ नगर परिषद अध्यक्षा कोमल शर्मा से परिषद कार्यालय में मिला। सभी प्रतिनिधियों ने वर्तमान में पुराना कांगड़ा के तीनों वार्डाें में चले हुए विकास के कार्यों, जिनमें अधिकतर गलियां में इंटरलॉक टाइल के साथ-साथ उन्हें पक्का किया जा रहा है।

इसी के साथ-साथ कई वर्षों से अवरुद्ध पड़ी सड़क के किनारे बनी नालियों को जिनमें कुछ स्थानीय नागरिकों ने केवल अपनी सुविधा को देखते हुए पानी की पाइपों को नालियों में डाल दिया था, जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों में बह रहा था और जिससे आने जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा था। नगर परिषद अध्यक्षा व वार्ड पार्षदों और समस्त नगर परिषद की टीम ने भारत सरकार की मनरेगा के तहत कार्यरत कर्मचारियों के सहयोग से बहुत ही सुरक्षात्मक ढंग से सभी सड़क के किनारे बनी नालियों को साफ करवाया।

इनके साफ होने से पैदल चलने वाले आम नागरिकों को बहुत सुविधा प्रदान हुई है। पुराना कांगड़ा के एकमात्र खेल मैदान जिसे ”मसीत ग्राउंड” के नाम से जाना जाता है। इस खेल मैदान के विषय में नगर परिषद अध्यक्षा कोमल शर्मा ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि यह मेरा हमेशा से ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है कि इस खेल मैदान को किस तरह से सुंदरत एवं आकर्षक बनाया जाए। इसी के तहत उन्होंने वार्ड-3 की पार्षद के सहयोग से सबसे पहले इस मैदान में बने चिल्ड्रन पार्क के झूलों को ठीक करवाया और उसके चारों मजबूत सुरक्षा ग्रिल का निर्माण कराया और जो पार्क में झाड़ियों ने अपना डेरा डाला हुआ था, उन्हें कटवाया गया।

अब सभी नन्हें-मुन्ने बच्चे वहां खूब आनंद प्राप्त कर रहे हैं। इसी खेल मैदान में ओपन इयर जिम का कार्य प्रगति पर है, जहां पर युवा शक्ति, खिलाड़ी व अन्य व्यायाम कर सकेंगे। इसी के साथ नगर परिषद अध्यक्षा ने यह जानकारी भी दी कि मैदान के वृत्ताकार में एक पक्का पैदल चलने के रास्ते का कार्य भी उनके विचाराधीन है। इस खेल मैदान के सामने बर्फ से ढकी धौलाधार की सुंदर पहाड़ियां और नीचे बनेर खड्ड में कल कल बहता शीतल जल वातावरण को मंत्रमुग्ध कर देता है।

प्रतिनिधि मंडल ने नगर परिषद अध्यक्षा व उपाध्यक्ष के समक्ष पुराना कांगड़ा की मुख्य बाजार की सड़क को शीघ्र ठीक करवाने का अनुरोध किया और वार्ड-3 की सड़क का थोड़ा सा कार्य रह गया है, उसे भी शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। इस विषय में भी अध्यक्षा ने कहा कि मुख्य सड़क का कार्य भी मेरे विचाराधीन है और कोशिश करूंगी कि धनराशि की उपलब्धता होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

क्योंकि इस सड़क से पुराना कांगड़ा के निवासी ही नहीं, बल्कि अनेकों पर्यटक जो नगरकोट दुर्ग देखने आते हैं, वह भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं। नगर परिषद अध्यक्षा ने सभी प्रतिनिधियों को सरकार के कार्य में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी आप सभी के सकारात्मक विचारों पर अमल किया जाएगा।