डाडासीबा में जल्द खुलेगा विद्युत बोर्ड का डिवीजन : बिक्रम ठाकुर

बोले, डाडासीबा में संयुक्त मिनी सचिवालय के निर्माण पर खर्च होंगे अढ़ाई करोड़ रुपए

उज्जवल हिमाचल। जसवां-परागपुर
उद्योग, परिवहन तथा श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को डाडा सीबा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान २ दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया । 

कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी की गृह पंचायत में हाल ही में आयोजित हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित पंचायत प्रधान सपना देवी ने जीत दर्ज की थी तथा साथ ही पंचायत समिति के चुनाव में भी कांग्रेस को डाडासीबा में हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस अभी इस सदमे से उभर भी नहीं पाई थी और अब शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा युवाओं और महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी का नाम लिए बिना साफ कहा कि डाडासीबा के लोगों ने यहां के नेता को पूरी तरह परखने के बाद कांग्रेस पार्टी को छोडऩा और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना उचित समझा है। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि आज चीन सीमाओं से वापस लौटने को मजबूर हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज लाखों लोग सकारात्मक दृष्टिकोण से समाज कल्याण का कार्य कर रहे हैं। बिक्रम ठाकुर ने स्थानीय जनता की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन देने के साथ-साथ बाबा कांजुु में शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डाडासीबा में संयुक्त मिनी सचिवालय के निर्माण केे अलावा डिग्री कॉलेज के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए सरकार ने माकूल बजट उपलब्ध करवाया है। डाडासीबा सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सिविल हस्पताल का हुआ है। उन्होंने डाडासीबा में विद्युत बोर्ड का डिवीजन खोलने की भी घोषणा की । उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर अधिकतम लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया एवं शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कार्यक्रम में एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला परिषद् उपाध्यक्षा स्नेह परमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चैधरी, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर, जिला परिषद् सदस्य अश्वनी ठाकुर, परागपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष राकेश कुमार, डाडासीबा ग्राम पंचायत प्रधान सपना देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।