विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, पुल का किया शिलान्यास

कार्तिक। बैजनाथ

विधायक मुलख राज प्रेमी ने शनिवार को धार-चढियार क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सलेहरा दगोह सड़क में गुनुनू खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। इस पुल बनने में लगभग एक करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी तथा इसका स्पेन 25 मीटर होगा और यह 18 माह के अंदर-2 बनकर तैयार हो जाएगा। इसके उपरांत विधायक ने सलहेरा, चढियार पंचायत के प्रांगण में और संसाई में जनसभाओं को संवोधित किया और संसाई में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया इस भवन निर्माण में 60 लाख की धनराशि खर्च होंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने पूर्व विधायक किशोरी लाल पर जोरदार पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय में न तो चढियार अस्पताल में एक डाक्टर था, आज वहां 50 बिस्तर का नागरिक अस्पताल है और सभी डॉक्टरों की पोस्टें भरी हुई हैं। ऐसा ही हाल बैजनाथ अस्पताल का था और सड़कों के बारे तो उनके कार्यकाल में गड्ढे ही थे, आज उनके द्वारा किए गए गड्ढों को हमने पूरी तरह से भर दिया है। मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर ने भी पूर्व विधायक पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक को विकास के मामले में कहीं भी खुली बहस की चुनौती देता हूं, उनके कार्यकाल में सिर्फ उन्होंने अपने होटल का ही विकास किया है।

इस जनसभा के दौरान कुछ लोग कांग्रेस को छोड़ भाजपा में सामिल हुए, जिसमें कुल्दीप राणा, प्रकाश चंद, दीप कुमार, गोपाल (कोठी), अश्वनी (संसाई), अशोक कुमार रिटायर आसाम राईफल, बिक्रम सिंह (पटेलनगर), बनवारी लाल, प्रधान कोठी रोहित, प्रधान संसाई परमजीत, अश्वनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, जयकरण, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, विजय कुमार, तिलक कठवाल, विनोद, अनिल कुमार, अरुण, रणजीत सिंह व रमेश ( सलेहरा) इन सभी ने कहा कि विधायक द्वारा किए गए कार्यों और जयराम व मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में सामिल हुए हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बीएम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अनिल मन्हास, उपाध्यक्ष कुमेर राणा, मंगत राम, महामंत्री वीरेंद्र राणा, सचिव पवन चौधरी, महताव सिंह, जिला परिषद अनिल कटोच, सुरेंद्र राणा बबलू, मन्सा राम भंगालिया, कुल्दीप राणा, राकेश मैहता, सुशील राणा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।