जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में करसोग का कामक्षा कला मंच तीसरे स्थान पर

सुकेत संस्कृति प्रेमियों ने जताया हर्ष

पीयूष शर्मा। करसोग
उपमंडल करसोग के कामक्षा कला मंच ने भाषा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियगिता में मंडी जिले के नौ लोकनृत्य दलों के लगभग 200 कलाकारों ने भाग लिया था। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता की । इस प्रतियोगिता में कामाक्षा लोक सांस्कृतिक दल करसोग के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। दल के कलाकारों में चम्पा सागर प्रभारी, बलदेव चौहान, मोहन गुलेरिया, बिमला चौहान, कौशल्या, तारा, लता ठाकुर, पवन राज, देवराज, सुरत, प्रेम, हेतराम आदि ने संयुक्त रुप से भाग लिया। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहे दलों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक मंजुला कुमारी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे। सुकेत संस्कृति प्रेमियों ने भाषा विभाग मंडी की अधिकारी रेवती सेनी का आभार प्रकट करते हुए सुकेती लोक कलाकारों की प्रसंशा की है। सुकेत संस्कृति के मर्मज्ञ डॉ. जगदीश शर्मा, विद्वान हिमेंदर बाली, शोधार्थी गगनदीप सिंह, नेकराम शर्मा, श्याम सिंह चौहान ने खुशी प्रकट करते हुए ऐसे आयोजनों को तहसील स्तर तक करने के लिए व युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाने के किए विभाग से आग्रह किया है।