इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्पलाईज यूनियन ने सरकार के विरोध में दिया धरना

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्पलाईज़ यूनियन ने नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलैक्ट्रसिटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एक बजे से दो बजे तक धरना प्रदर्शन किया। जिसमें पैंशनर्स ने भी अपनी भागीदारी सुनिशचित की। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रदेाशध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि आज बिजली संशोधन विद्येयक – 2021 जिसको बिजली वितरण क्षेत्र के निजीकरण के लिए चालू मानसून सत्र में पारित करवाने के लिए केन्द्र सरकार अमादा है के विरोध में पूरे देश का 27 लाख इम्पलाईज़ व इंजीनियर्ज़ ने धरने प्रदर्शन किए। खरवाड़ा ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार स्टेक हॉल्डर्स के साथ बिना विचार विमर्श किए इस सत्यानाशी संशोधन विद्येयक को अपने बड़े कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए संसद में पारित करवाने की जल्दबाजी में है।

 

खरवाड़ा ने कहा कि बिजली वितरण क्षेत्र के निजीकरण से बिजली बिलों में कई गुणा वृद्धि होना तय है वहीं बिजली क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की छँटनी का अंदेशा भी है और सरकारी क्षेत्र में पढ़े-लिखे युवाओं के लिए स्थायी व सरकारी नौकरी के दरवाजे भी बन्द हो जाएंगे। खरवाड़ा ने कहा कि नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलैक्ट्रसिटी इम्पलाईज व इंजीनियर्ज़ के वर्तमान में आन्दोलन के कुछ प्रमुख मुद्दे हैं जिनको लेकर यूनियन नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी के साथ खड़ी है। प्रमुख मुद्दों में बिजली अमेंडमेंट बिल 2021 को वापिस लेना, ठेका व आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, एनपीएस रद्द कर पुरानी पैंशन बहाल करने, ऊर्जा क्षेत्र में खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भरते हुए बेरोजगारों को रोजगार देने, सभी को 24 घंटे वहनीय दरों पर बिजली देने, कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को 50 लाख रूप्ए मुआवजा और उनके आश्रितों को योग्यता अनुसार पक्की नौकरी देने, राईट टू सर्विस एक्ट लागू करने से पहले प्रयाप्त स्टाफ, आवशयक समान व उपकरण देना आदि प्रमुख हैं।

खरवाड़ा ने समस्त कर्मचारियों, पैंशनरों व उपभोक्ताओं से इस काले कानून के खिलाफ बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव पंकज परमार, यूनिट प्रधान नितिश भारद्वाज, पैंशनर्ज़ फोरम के मुख्य संगठन सचिव इंजीनियर एस. एस. चम्बियाल व सरदार बसंत सिंह ने भी प्रदर्शननकारियों को सम्बोधित किया।