OPS बहाली व MD को हटाने की जोरदार मांग…! शिमला में गरजे बिजली बोर्ड कर्मी

कर्मचारियों की अनदेखी व सौतेले व्यवहार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हजारों की संख्या में शिमला कुमार हाउस पहुंचे। प्रदेश भर से आए कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली और MD को हटाने की जोरदार मांग उठाई। कर्मी विद्युत बोर्ड में स्थायी MD नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं। बिजली बोर्ड के वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठाते हुए सरकार से प्रबंध निदेशक को बदलने की मांग तक कर रहे हैं।

राज्य बिजली बोर्ड के इंजीनियर और कर्मचारियों ने इसको लेकर एक संयुक्त मोर्चे का गठन किया है इसी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ही बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आज शिमला में महा रैली की गई. संयुक्त मोर्चा के संयोजक इंजीनियर इंजनियर लोकेश ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी 2 जनवरी से धरना कर रहे हैं।

किसी भी तरह से बिजली बोर्ड कर्मचारियों की अनदेखी और उनके साथ सौतेले व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महारैली के बाबजूद सरकार नही जागी तो आगामी रणनीति तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कर्मचारी शिमला पहुंचे है फिर भी सरकार न जागी तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें