कुल्लू के इन क्षेत्रों में कल रहेगी बिजली बंद…!

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 केबी सरवरी फीडर व 11 केबी अखारा के मानसून से पहले आवश्यक रख रखाव व लाइन के साथ लगते वृक्षो की कटिंग इनरसरवरी, लोरन, फील्ड हॉस्टल, शीतला माता शीशमाटी, शीशमाटी पानी की टंकी, चामंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल, देवधार के साथ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।

आसपास के इलाकाें में दिनांक 16 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी व अखाडा फीडर के अन्तर्गत हनुमानी बाग मिनी सेक्टरिओट के आस पास एसटीपी प्लांट भूतनाथ, तीबतियान मार्केट, एलआईसी कोम्पेक्स, ब्यासा मोड, समस्त अखाडा बाज़ार रामशीला चीमबा बौरी, दुर्गानगर, मठ, सुल्तानपुर, र्गल स्कुल आसपास के इलाकाें में दिनांक 16 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...