हिमाचल: 220 KV सब स्टेशन में टावर से गिरा बिजली विभाग का कर्मी, मौत

उज्जवल हिमाचल। ऊना

उपमंडल अम्ब के कुठेड़ा खेरला में बिजली विभाग के 220 केवी सब स्टेशन में तकनीकी खामी ठीक करने के लिए टावर पर चढ़े 57 वर्षीय एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरने से मौत हो गई। टावर से गिरकर मौत का शिकार हुए कर्मचारी स्पेशल टास्क मैन मदन लाल पुत्र राम सेवक निवासी हरीपुर तहसील अर्की जिला सोलन का रहने वाला था। उक्त कर्मचारी की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

मामले की पुष्टि एसडीपीओ अम्ब इल्मा अफरोज ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि वीरवार शाम को मदन लाल कुठेड़ा खैरला में बिजली विभाग के 220 केवी सब स्टेशन में एक टावर के टी-कल्मप में तकनीकी खामी आने के कारण उसे ठीक करने के लिए टावर चढ़ा हुआ था। टी-कल्मप को बदलते समय अचानक वह टावर से नीचे गिर गया।

जिसके बाद उसे साथी कर्मचारियों ने उठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उसे जांच करने पर मृत घोषित कर दिया उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण करने के उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी की मौत कैसे उसकी है इसका खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगी।