MCM डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सात दिवसीय NSS कैंप का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ। शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डाॅ बलजीत सिंह पटियाल की अध्यक्षता में किया गया । इस शिविर में एनएसएस यूनिट 1 एवं युनिट 2 के लगभग 60 छात्र-छात्राऐं प्रभारी डॉ. आशीष मेहता एवं डाॅ यांचन डोलमा के निर्देशन में भाग ले रहे हैं ।

प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि एनएसएस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। एनएसएस से आपसी सहयोग की भावना पैदा होती है तथा जीवन की विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी किस प्रकार सामंजस्य बिठाकर जीवन को सरल बनाया जाता है की भावना भी पनपती है ।

एनएसएस प्रभारी डॉ. आशीष मेहता ने आगामी दिनों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कांगडा नगर में स्वच्छता सम्बन्धी रैली एवं खेलकूद आदि का आयोजन भी किया जाएगा । शिविर में प्राचार्य,एनएसएस यूनिट प्रभारी एवं छात्र छात्राओं सहित डॉ. नरेश शर्मा व डॉ. अरूणदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।