शहरी गारंटी रोजगार योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को बांटे जॉब कार्ड

शैलेश शर्मा। चंबा

नगर परिषद डलहौजी में भी आज शहरी गारंटी रोजगार योजना की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने 35 पात्र व्यक्तियों को जॉब कार्ड बांटे। अध्यक्ष मनोज चड्ढा इसके लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है। मनोज चड्ढा ने बताया की इन लोगों को 120 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करवाया जाएगा, जो कि 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की डलहौजी नगर पालिका क्षेत्र में कुल 200 व्यक्तियों को इसके लिए चयनित किया गया है और आज उनमें से 35 व्यक्तियों को जॉब कार्ड इशू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया की शहरी गारंटी रोजगार योजना शुरू करने वाला एकमात्र प्रदेश हिमाचल ही है। काफी लंबे समय से लोग रोजगार को लेकर चिन्त्ति थे, पर आज प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा-निर्देशों के चलते जिला में शहरी गारंटी रोजगार योजना की शुरुआत हो गई है, जिसमें सबसे पहले जिला की डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गई। डल्हौजी नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने आज 35 पात्र व्यक्तियों को जॉब कार्ड बांटे।

इस माैके पर डल्हौजी नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे इस नगर पालिका क्षेत्र में कुल मिलाकर 200 व्यक्तियों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज उनमें से 35 व्यक्तियों को जॉब कार्ड इशू कर दिया गया है।

डल्हौजी नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक बार फिर से धन्यवाद करते हुए कहा कि पुरे भारतवर्ष में हिमाचल ही एक ऐसी स्टेट जंहा पर शहर में इस तरह से लोगों को ट्वंटी प्रोग्रॅम के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने कहा कि डल्हौजी में कुल मिलाकर शहरी गारंटी रोजगार योजना के तहत 200 जॉब कार्ड इशू करने है और यह कार्य 15 जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा।