एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ जारी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों के सफाए के लिए सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। शुक्रवार से शोपियां में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि कल से ही यह ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा आज ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नरवाल में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने काजीगुंड के चुरथ के रहने वाले रईस अहमद डार और कुलगाम के अश्मुजी के रहने वाले सबजार अहमद शेख को गिरफ्तार किया। ये दोनों एक कार से श्रीनगर जा रहे थे तभी नरवल बाइपास पर शुक्रवार शाम पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तार किया।