प्रचार पर एक लाख रुपए खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में सिर्फ जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय की है। जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी सिर्फ एक लाख रुपए चुनाव प्रचार पर खर्च सकते हैं। इसके अलावा पंचायतों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक आयोग ने जिला परिषद के सदस्य का चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में खर्च की सीमा एक लाख रुपए निर्धारित कर रखी है। कोई भी जिप सदस्य इससे अधिक धनराशि चुनाव में व्यय नहीं कर सकता।

जिला परिषद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक प्रत्याशी के चुनाव खर्चे का ब्योरा चुनाव अधिकारी कभी भी मांग सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार को चुनाव खर्चे का पूरा हिसाब-किताब दैनिक आधार पर रखना होगा। चुुनाव संपन्न होने के बाद तीस दिन के भीतर चुनाव अधिकारी या राज्य चुनाव आयोग को चुनाव खर्चे का पूरा ब्योरा देना होगा। राज्य के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन कहते हैं कि जिप सदस्यों ने एक लाख की राशि कहां खर्च की, इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी और आयोग के पास चुनाव संपन्न होने के एक माह के भीतर देनी अनिवार्य है। पंचायतों और पंचायत समिति का चुनाव लडऩे वालों के लिए खर्च की सीमा नहीं है।