अपनी समस्याओं काे लेकर विधायका से मिला कर्मचारी एसोसिएशन

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन उपमंडल इंदाैरा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पंकज कौशल की अध्यक्षता में इंदाैरा की विद्यायका रीता धीमान से मिला और उन्हें संघ की मांगों के बारे में बताया। इस प्रतिनिधिमंडल में तकनीकी सहायक संघ इंदाैरा के अध्यक्ष कमलजीत गुलेरिया राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष यशपाल, संदीप शर्मा, दिनेश, सतपाल व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे सभी कर्मचारियों ने विधायका से केंद्रीय लाभ जारी करवाने का आग्रह किया।

इसके तहत एनपीएस कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को पेंशन दी जाती है। हिमाचल प्रदेश के एक लाख कर्मचारी इस लाभ से वंचित है। इसके अतिरिक्त दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की आर्थिक दुर्दशा के बारे में भी विधायका को बताया गया कि कैसे बिना पेंशन के दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों के बुरे हालात हैं। विद्यायका ने आश्वाशन दिया कि वो कर्मचारियों की इस मांग को सरकार तक पहुंचाएगी व मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगी।