सार्वजनिक शौचालय की कमी से लोग परेशान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्राम पंचायत दौलतपुर के अंतर्गत पड़ने वाली मार्केट में सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह से आम जनता को भारी दिक़्क़तों से दो चार होना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। वहीं, भीड़-भाड़ भरे बाजार में मूलभूत सुविधा का न होना इस मिशन के ऊपर सवाल खड़े करता है।

यह बात पूर्व शिक्षक नेता और रिटायर्ड प्रिंसिपल कल्याण भंडारी ने प्रेस की जारी एक वक्तव्य में कही। कल्याण भंडारी ने बताया कि दौलत पुर में विभिन्न विभागों के दफ्तरों में अलग-अलग गामव व पंचायतों के लोग अपने कामों के सिलसिले में आते हैं। यहां पर दो राष्ट्रीय बैंक, पोस्ट ऑफिस, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, पशु चिकित्सा केंद्र, सेरीकल्चर विभाग, एक वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय, तीन उच्च विद्यालय, एक प्राथमिक विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा लोक मित्र केंद्र विद्यमान हैं।

यहां हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोगों को आना-जाना लगा रहता है। सार्वजनिक शौचालय का अस्तित्व में न होना आम जनता के लिए परेशानी का सबब है। अतः जिला प्रशासन से अनुरोध है कि यहां पर किसी एजेंसी के माध्यम से सार्वजनिक शौचालय का अबिलंब निर्माण करवाया जाए, ताकि आम जनता को सहूलियत मिल सके।