कर्मचारी महासंघ पेन डाउन स्ट्राइक पर बनाई रणनीति

तलविंदर सिंह। बनीखेत

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ खंड बनीखेत की बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस बनीखेत के सभागार में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 24 नवंबर को होने वाली पेन डाउन स्ट्राइक के बारे में उचित रणनीति बनाना था। बैठक की अध्यक्षता दिनेश चौहान ने की। इस अवसर पर खंड बनीखेत कि पुरुष एवं महिला कार्यकारिणी मैं अपनी उउपस्थिति दर्ज की। गौरतलब है कि संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ 24 नवंबर को पेन डाउन स्ट्राइक करने जा रही है, जिसका की असंख्य कर्मचारी महासंघ का साथ देने का आह्वान किया।

सभी सरकारी कर्मचारी 24 नवंबर को 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक, पेन डाउन स्ट्राइक में भाग लेंगे तथा अपना अगर सरकारी दफ्तर में कंप्यूटर चलाते हैं, तो सरकारी कामकाज के लिए अपना कंप्यूटर शटडाउन करेंगे। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिन-रात संघर्षरत है और 24 नवंबर की पेन डाउन स्ट्राइक इस मुहिम में एक अहम भूमिका निभाने जा रही है।

खंड महासचिव ओमप्रकाश आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड, बनीखेत में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, आयुष विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, जल शक्ति हिमाचल प्रदेश व विद्युत विभाग इत्यादि सभी विभाग इस पैन डाउन स्ट्राइक में हिस्सा लेंगे तथा दोपहर 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक सरकारी कामकाज ठप रहेगा। उन्होंने बताया की हमारा अंतिम लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाली ही है और न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का हर एक साथी एक सिपाही की तरह इस महायुद्ध में दिन-रात संघर्षरत है और समय आने पर किसी भी भूमिका के लिए तैयार खड़ा है।

उन्होंने बताया कि राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष सुनील जरियाल के आह्वान पर पेन डाउन स्ट्राइक सफल होने जा रही है तथा सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जाए, जो कि आम जनमानस के हित में है। इस बैठक में दिनेश सिंह अध्यक्ष खंड बनीखेत हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर बलोरिया महिला कार्यकारिणी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसजीत कौर पशुपालन विभाग से शोभनाथ यादव शारीरिक शिक्षक महासंघ से अविनेश टंडन एवं अन्य न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के साथी इस बैठक में उपस्थित रहे।