नगर परिषद कांगड़ा ने साफ करवाए कई वर्षों से दूषित पड़े कुएं

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में कई स्थानों पर कई वर्षों से मौजूद प्राकृतिक जल स्रोत है जोकि कई सालों से अत्यधिक दूषित हो गए थे। जिनकी किसी ने वर्षों से साफ करवाने की सुध नहीं ली थी। कांगड़ा के अधिकतर लोग इन्ही जल स्रोत से पानी का उपयोग किया करते थे। इन जल स्रोत में काफी ज्यादा गंदगी कई वर्षों से जमा हो चुकी थी।

नगर परिषद कांगड़ा द्वारा इन जल स्रोतों को साफ करने का जिम्मा प्रमुखता से उठाया गया। नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा ने बताया कि बहुत हैरानी की बात है कि हमारे शहर में विभिन्न स्थानों पर इतने ज्यादा प्राकृतिक कुएं मौजूद हैं जिनसे पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है और अबतक किसी ने भी इन कुओं को साफ करने या करवाने के बारे में विचार नहीं किया।

वर्षों पुराने ये पानी के कुएं कांगड़ा में विभिन्न जगह में मौजूद है। उनके समक्ष जैसे ही यह बात पहुंची कि कांगड़ा के अधिकांश कुओं का पानी अब इस्तेमाल योग्य नहीं रहा है उन्हे बहुत बुरा लगा। उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस मुद्दे पर कार्य करवाने के निर्देश दिए जिसके लिए खास तौर पर सफाई करवाने के लिए व्यक्ति बाहर से बुलवाए गए। जिनके द्वारा आज कांगड़ा शहर व पुराना कांगड़ा में विभिन्न स्थानों पर मौजूद प्राकृतिक कुओं को साफ करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः सनसिटी मार्ग पर ट्रक पार्किंग में बनेगा बस अड्डा

उन्होंने बताया कि इन वर्षों पुराने कुओं को साफ करवाकर लोगों द्वारा इस्तेमाल करने योग्य बनाया जाएगा। उन्होंने जनता से इस दौरान इन प्राकृतिक जल स्रोतों को प्रयोग करने व इनमे किसी भी तरह की गंदगी ना डालने के सहयोग की अपील भी की। उन्होंने बताया कि इन कुओं में पानी की कोई कमी नहीं है। अब लोग इन कुओं से पानी का उपयोग कर सकेंगे जोकि काफी खुशी की बात है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें