आईटी पार्क से खुलेंगे रोजगार के द्वार: नैहरिया

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के चैतडू में दो साल में आईटी पार्क बनकर तैयार होगा। सरकार ने 11जून 2019 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ समझौता ज्ञापन ह्स्ताक्षरित किया गया है। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने बताया कि चैतडू में आईटीपार्क बनना प्रस्तावित है। पार्क का कार्य 30 जून 2023 को पुरा होना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़े : इस बार भी मणिमहेश यात्रा पर नहीं जा पाएंगे श्रद्धालु

विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के चैतडू में आईटी पार्क बनने से रोजगार के द्वार खुलेंगे। वर्तमान समय में हिमाचल के बहुत से युवा बहरी राज्यों में नौकरी कर रहे हैं, जबकि कोरोना काल में कई युवाओं को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में धर्मशाला के चैतडू में आईटी पार्क बनने से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। विधायक विशाल नैहरिया ने चैतडू में आईटी पार्क बनाने का सरकार का धन्यवाद किया है।