सरकार ने की लोकतंत्र की हत्याः राहुल गांधी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

संसद में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने संसद में विपक्ष की आवाज को अनसुना किया है। केंद्र के खिलाफ विपक्षी दलों का मार्च, राहुल गांधी बोले कि संसद में सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या इससे पहले केंद्र के खिलाफ रणनीति को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की।

यह मीटिंग राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई। राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहे। विपक्ष के मार्च के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार से पेगासस जासूसी कांड पर बार्ता करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने इस मामाले पर कोई भी बहस नहीं की । हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया। ये देश के लोकतंत्र की हत्या है। राहुल ने कहा कि संसद में देश के 60 प्रतिशत लोगों की आवाज को दबाया गया।