युवा स्किल कोर्स कर निखारे अपना हुनर

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर आज प्रदेश कौशल विकास निगम निदेशक मुनीश शर्मा ने सभी को इस दिवस पर बधाई दी और युवाओं की समाज मे अग्रणी भूमिका का आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश व देश मे चलाये जा रहे स्किल डेवलपमेंट कोर्सो से युवाओं को अपना हुनर निखारना चाहिए और समाज मे हर गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

कोरोना काल ने वर्क कल्चर और नेचर ऑफ जॉब बदलकर रख दिया है और युवा इसके मुताबिक खुद को तेजी से ढाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के युवाओं की सबसे बड़ी ताकत स्किल ही है। उनमें इसे हासिल करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिजनेस और व्यापार तेजी से बदल रहा है। विभिन्न सेक्टरों में लाखों स्किल्ड लोगों की जरूरत है।

देश के युवाओं को इसके लिए तैयार करने की जरूरत है और स्किल इंडिया मिशन की यही कोशिश है। विश्व युवा कौशल दिवस और स्किल इंडिया मिशन की 5वीं वर्षगांठ पर सभी युवा अपना हुनर पहचाने और आगे बढ़े। तेजी से बदल रही इस दुनिया में स्किल कोर्स ही सफलता का मंत्र है। इंसान में हर उम्र में कुछ सीखने की ललक होनी चाहिए। इसलिए युवाओं को अपने स्किल की पहचान कर आगे आना चाहिए और आत्म निर्भर बनना चाहिए। प्रदेश निदेशक मुनीश शर्मा ने इस मौके पर ज्वालामुखी उपमंडल के प्रबुद्धजनों के साथ विचार विमर्श किया और देश व प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व स्किल डेवलपमेंट कोर्सो की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर उनके साथ मां ज्वाला स्किल सेंटर निदेशक नवरत्न नवी, बीडीसी नितिन कुमार भी मौजूद रहे।