वाेट डालने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में 188 पंचायतों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से पंचायती राज के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इसी कड़ी में विकास खंड सुंदरनगर की 22 पंचायतों के लिए भी मतदान चल रहा है। मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। वहीं, सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल के पोलिंग बूथ पर पोलियो से पीड़ित 25 वर्षीय वोटर अंकू देवी पुत्री राजकुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अंकू देवी बचपन से ही पोलियो बीमारी से पीड़ित है। वहीं, पहली बार वोट करने वाली मात्र 18 वर्षीय नीलम कुमारी ने पहली बार मतदान कर काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिनी संसद के लिए वोटिंग को लेकर मतदाताओं में कितना उत्साह है।