आजादी के 74 वर्ष बाद भी यह गांव सड़क सुविधा से महरुम

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

चारपाई पर मरीज को ले जाते का एक ओर वीडियो बिलासपुर में आया सामने बरसात के कारण टूटी-फूटी सड़क और ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल हाे गया है। कहते हैं कि सड़कें किसी भी प्रदेश की भाग्य रेखाएं कहीं जाती हैं, लेकिन अगर गांव के लिए सड़क की हालत इस कदर खस्ता हो कि जब कोई बीमार हो जाए, तो उसे कंधों पर उठाकर ले जाना पड़े। इसके अलावा जब कहीं बाहर जाना हो, तो छोटे-छोटे बच्चों को भी कंधों पर उठाकर ले जाना पड़े ऐसी ही तस्वीर बयां करती है। जिला बिलासपुर के छडोल पंचायत के गांव बुराल की सोशल मीडिया पर एक और वीडियो चारपाई का सामने आ रहा है।

छडोल पंचायत के गांव बुराल का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर चारपाई पर मरीज को ले जाते का वीडियो सामने आया है। वहीं, पर प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है, जहां हर गांव को सड़क का प्रावधान प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। वहीं, पर कई गांव अभी भी सड़क से महरुम हैं और लोगों को चारपाई पर मरीजों को ले जाना पड़ता है, इस गांव में कई परिवार रहते हैं, जिन्हें रोजमर्रा के सामान के लिए 3 से 4 किलोमीटर का सफर पैदल करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि उनके गांव की सड़क की खस्ता हालत के चलते उन्हें सम्मान के लिए 3 से 4 किलोमीटर कंधे पर उठाकर लाना पड़ता है और अगर कोई आपातकालीन स्थिति में बीमार हो जाता है, तो उसे चारपाई का सहारा लेकर कंधे पर उठाकर मेन सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी समस्या उठानी पड़ती है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐसा ही वीडियो एक कुछ दिनों पहले भी चारपाई का सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वहीं, पर ग्रामीणों ने जयराम सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनकी सड़क का समाधान किया जाए और उनकी समस्या का हल किया जाए।