टिकट मांगना सबका अधिकार जिसे मिला उसका देंगे साथ : इंदु गोस्वामी

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार काे राज्यसभा सांसद एवं देश के 17 राज्य की महिला मोर्चा की प्रभारी इंदु गोस्वामी ने अपने परिवार के सदस्यों सहित अपनी कुलदेवी मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा उपचुनावों में अपनी ताकत लगा रही है। टिकट मांगना हर किसी कार्यकर्ता का अधिकार है और सब को आजादी है, जब भाजपा के टिकट आवंटन हो जाएंगे, उसके बाद सब का काम पार्टी के द्वारा चुने गए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना होगा सभी लोग पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे और पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ी पार्टी है, जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में हर कार्यकर्ता का यह अधिकार है कि वह टिकट के लिए अप्लाई करें पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में किसी प्रकार का कोई भी टकराव या विरोध नहीं है और न ही कोई भेदभाव है। पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आपस में लड़े हुए हैं, जिसका लाभ भाजपा को होगा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है, समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की भी जोरदार सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण और छोटे तबकों को ऊपर उठाने के लिए मोदी सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं, जिसके लिए पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से चाहती है, जिसका लाभ भाजपा को होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की तीनों विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त कर परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें देश के 17 राज्य के महिला मोर्चा का प्रभार मिला है और वह पूरे देश में जाकर भ्रमण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हो चाहे उत्तर प्रदेश हो भाजपा वहां पर सत्ता में वापस होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात बहुत खराब चल रहे हैं, वहां के कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिस तरह से पार्टी से साइड लाइन किया गया है, उससे कांग्रेस कमजोर हुई है।