चिट्टे का धंधा बंद करवाने पर पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी

उज्जवल हिमाचल। घुमारवीं (बिलासपुर)

जिला बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिस पर विधायक ने घुमारवीं थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना घुमारवीं के अंतर्गत बंबर ठाकुर ने थाना में एक शिकायत पत्र दिया कि है अंकित कुमार पुत्र देशराज निवासी बरमाणा जिला बिलासपुर ने फोन पर धमकी दी कि आपने मेरे चिट्टे का धंधा बंद कर दिया है तथा आप अक्सर चिट्टे के बारे में मीडिया में लिखते रहते हैं।

धमकी देने वाले ने कहा कि अब मेरी सरकार है और तेरा राज खत्म हो चुका है तथा मैं तुझे व तेरे परिवार को जान से मार दूंगा और बिलासपुर बाजार में मुझे मिलना मैं तेरा मर्डर कर दूंगा, जिस पर थाना घुमारवीं में अंकित के खिलाफ मामला विभिन्न धाराओं 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर दिया है । डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बंबर ठाकुर ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही हैं ।