वन पेंशन वन रैंक के विरोध में पूर्व सैनिकों ने DC चंबा को सौंपा ज्ञापन

Ex-servicemen submitted memorandum to DC Chamba in protest against One Pension One Rank

उज्जवल हिमाचल। चंबा

वन पेंशन वन रैंक के विरोध में आज पूर्व सैनिकों का एक दल भटियात (Bhatiyat) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगवाई में उपायुक्त चंबा के कार्यालय पहुंचा और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

इस मौके पर भिन्न-भिन्न स्थानों से पहुंचे भूतपूर्व सैनिकों (ex servicemen) ने वन पेंशन वन रैंक के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वन पेंशन वन रैंक का फायदा केवल सेना से सेवा निवृत हो चुके भूतपूर्व अधिकारियों को ही हुआ है जबकि धरातल पर साधारण सैनिकों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर पहुंचे इन भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि आज उनके साथी दिल्ली के जंत्र मंत्र में वन पेंशन वन रैंक के विरोध में अपना धरना प्रदर्शन कर रहे है।

भूतपूर्व सैनिक

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में कोरोना ने दी दस्तक,18 मामले आए सामने

यह लोग डिफेंस मनिस्टर से मांग कर रहे है कि देश की रक्षा के लिए केवल सैनिक ही है जोकि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नही कतराते है ऐसे में सभी सैनिकों को सुरक्षा भत्ता भी दिया जाना चाहिए। इस मौके पर भटियात विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विक्रम सिंह (Former MLA Vikram Singh) जरियाल जोकि खुद एक भूतपूर्व सैनिक रह चुके है उन्होंने भी केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि इन सभी भूतपूर्व सैनिकों की सभी मांगे जायज है और प्राथमिकता के आधार पर इनको पूरा किया जाना चाहिए।

भूतपूर्व सैनिक

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।