बोर्ड ने तय की 12वीं कक्षा की भूगोल विषय की परीक्षा तिथि

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च माह में संचालित की जाने वाली जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शेष बची हुए भूगोल विषय की परीक्षा के लिए आखिरकार तिथि निर्धारित कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जारी ब्यान में बताया कि इस परीक्षा के लिए अब 8 जून 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 3748 नियमित तथा 587 राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में सुबह 8 : 45 से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी। नियमित परीक्षार्थियों के लिए 210 तथा राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए 93 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के साथ-साथ परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उन्हें सेनिटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।