बारिश ने खोली बीबीएमबी प्रबंधन और ठेकेदार की पोल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में आज (शनिवार) काे हुई तेज बारिश ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन और प्राइवेट ठेकेदार की पोल खोल कर रख दी। मामले में बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रसिद्ध पंजाब ग्राउंड में बन रहे 400 मीटर रेस ट्रैक को प्राइवेट ठेकेदार द्वारा लगाया गया लाखों का ढंगा ताश के पत्तों की तरह गिर गया। इस हादसे के कारण मौके पर ढंगा गिरने से साथ लगते बीबीएमबी के 4 क्वाटरों में रहने वाले लगभग 25 लोगों की जान भी खतरे आ गई।

मौके पर आलम यह रहा कि ढंगा गिरने के कारण सारा पानी लोगों के क्वाटर्स में घुस गया और अंदर रखा गया सारा सामान खराब हो गया। इस हादसे के कारण मौके पर मौजूद लोगों में ढंगे की गुणवत्ता को लेकर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान मौके पर किसी प्रकार की जान नहीं गई।

बता दें कि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 400 मीटर रेसिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है और इस ढंगे का निर्माण इसी वर्ष मार्च महीने में हुआ था, लेकिन इस प्रकार मात्र 2 महीने पहले बने हुए ढंगे के ढलने से बीबीएमबी सुंदरनगर और ठेकेदार के बीच किसी प्रकार की मिलीभगत भी जगजाहिर हो गई है।