इम्यूनिटी बूस्टर और सैनेटाईजर देकर किया प्रोत्साहित

कोरोना से जंग जीतकर लौटे सुरेश कुमार को रविंद्र सिंह डोगरा ने दीं शुभकामानाएं

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

वैश्विक महामारी के दौर में गिने चुने नेता ही जनता के बीच नजर आ रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं। ऐसा ही एक नाम प्रदेश के हमीरपुर जिला से भी है जो कि 15 मार्च से ही जनसेवा में जुटा है। यह नाम है रविंद्र सिंह डोगरा का जो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं। लेकिन उनकी छवि एक नेता की बजाए क्षेत्र की जनता में एक बेटे के रूप में बनी है और अपनी मेहनत से डोगरा इस छवि को बरकार रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। डोगरा ने कोरोना योद्धाओं को मास्क, हैंड गलव्स और सेनिटाइजर भेंट करके अपने अभियान की शुरूआत की। उसके बाद डोगरा ने आम जनता को भी सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त सामग्री भेंट की। जब बाजार खुलना शुरू हुए तो डोगरा ने सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख बाजारों को खुद अपनी पीठ पर दवाई से भरा कैन उठाकर सेनेटाइज भी किया। इसके बाद हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और यहां तक कि डोगरा की स्थानीय पंचायत में भी कंटेनमेंट जोन बन गया।

डोगरा की जनसेवा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं फेरा और प्रशासन से अनुमति लेकर फिर से जनता की सेवा में जुट गए। इस बार कार्य कुछ अलग और कठिन था लेकिन डोगरा दो हफ्तों से लगातार इसी काम में जुटे हुए हैं। यह काम है कंटेनमेंट जोन में आई पंचायतों के वार्डों के सभी घरों में सेनिटाइजेशन करने और सभी घरों में हैंड सेनिटाइजर देने का। डोगरा के जज्बे को देखकर विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय युवा भी उनके साथ इस काम में जुट गए और हर दिन इन वार्डों में सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है। डोगरा के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है और जरूरत पड़ने पर उनसे मदद भी मांग रहा है।

अपनी जनसेवा की भावना का परिचय देते हुए रविंद्र सिंह डोगरा ने एक और काम किया है जिसकी भी क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है। रविंद्र सिंह डोगरा की स्थानीय पंचायत गवारडू के वार्ड नंबर 6 से कोरोना संक्रमित सुरेश कुमार जब कोरोना से जंग जीतकर लौटे तो डोगरा ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं बल्कि डोगरा ने अपने रोज के अभियान के तहत उनका घर सेनेटाइज किया और इम्यूनिटी बूस्टर और एक माह तक इस्तेमाल करने के लिए हैंड सैनेटाईजर भी भेंट कर प्रोत्साहित किया।

डोगरा ने बताया के सुरेश कुमार व उनके बेटे को संगरोध केन्द्रों में भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी ही केवल घर पर थी और इस दौरान हमारी टीम लगातार उनके घर व वार्ड को सैनेटाईज करती रही। यह प्रक्रिया सुरेश कुमार के सकुशल घर आने के बाद भी आगामी तीन दिनों तक चलती रहेगी। डोगरा ने कहा की उन्हें पूरा विश्वास है कि सुरेश कुमार के पुत्र की आगामी सभी रिपोर्टें कोरोना के संदर्भ में निगेटिव ही आयेंगी और जल्द ही वह भी सकुशल अपने घर आ जाएगा। सुरेश कुमार को प्रोत्साहित करने के लिए रविन्द्र सिंह डोगरा के साथ वार्ड पंच विशाल राणा, पंकज डोगरा, भूरी उर्फ़ सुनील, कपिल, पंचायत चौकीदार संजू तथा अजय कुमार शामिल थे।