स्वास्थ्य विभाग संचालन समिति की ऑनलाईन बैठक आयोजित

पूजा शांडिल्य। ऊना

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग संचालन समिति की ऑनलाईन बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने की। बैठक में प्रदेश भर के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिला ऊना से प्रदेश कमेटी के सदस्य राज कुमार पठानिया ने ऊना जिला को लेकर फीडबैक दी।

इसमें कोविड 19 महामारी से निपटने बारे चर्चा की गई। इसके अलावा प्रदेश के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में किस तरह की व्यवस्था की गई है, उनको लेकर विचार-विमर्श किया गया। राजकुमार पठानिया ने कहा कि एनएचएम व रोगी कल्याण समिति के तहत नौकरियां कर रहे कर्मचारियों के हितोंं का विशेष ध्यान रखा जाए। एनएचएम में प्रदेश स्तर पर करीब 1700 व जिला रोगी कल्याण समिति से करीब 150 कर्मचारी दिन रात कोविड 19 की जंग में लड़ रहे हैं।

इसलिए इनका मनोबल बढ़ाने के लिए जिस तरह हरियाणा व पंजाब सरकार ने अपने इस तरह के कर्मचारियों को 12 फीसदी सैलरी की बढ़ौतरी की है, उसी तर्ज पर हिमाचल में भी वेतन में बढ़ौतरी की जाए। वहीं, कर्मचारियों में एक समान काम व एक समान वेतन की नीति को लागू किया जाना चाहिए।

पठानिया ने बताया कि पिछली बैठक में प्रदेश में चल रही एंबुलैंस सर्विस की खस्ता हालत को लेकर सवाल उठाए गए थे व इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने प्रदेश में नई 100 एंबुलेंस बदली है, जिसका लाभ रोगियों को मिल रहा है। बैठक में राकेश ठाकुर हमीरपुर, राजेश कश्यप सोलन, सुशील शर्मा शिमला, डॉ. हेम प्रकाश मंडी ने भी अपने विचार रखे।