बेकाबू होते कोरोना में पेश की मिसाल, टाल दी बेटे की शादी

उमेश भारद्वाज। मंडी
कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रभाव के चलते मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र के बायला गांव के मानचंद ने एक बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्र के मानचंद ने सरकार और प्रशासन के निर्देशों को मानते हुए अपने बेटे की शादी स्थगित करके एक मिसाल कायम की है। मान चंद ने कहा कि क्षेत्र में शादी के दौरान बहुत ज्यादा रिश्तेदारी और गांव के लोग बहुत सारे लोग आते हैं तो यह तकरीबन दो से ढाई हजार लोग हो सकते थे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर इस शादी की धाम को स्थगित करने का निर्णय लिया,जिससे सभी सुरक्षित रहें । वहीं, ग्राम पंचायत जंजैहली की प्रधान रक्षा कुमारी और उपप्रधान करतार सिंह ठाकुर ने भी कहा कि मानचंद ने एक मिसाल कायम की है और सब को सीख लेनी चाहिए। प्रधान रक्षा कुमारी ने कहा की बाजार में बिना मास्क से कोई न आए। अगर किसी को बिना मास्क से देखा गया तो उनको 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।