एम्स के डॉक्टरों से सवाल, कैसे जाने कौन है कोरोना संक्रमित, मिला जबाव इन बातों का करें ख्याल

 

एम्स के विशेषज्ञों बोले- दूसरी लहर से भी खतरनाक होगी तीसरी कोरोना की लहरउज्जवल हिमाचल । डेस्क

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

काेरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच एक और बूरी खबर आ रही है। ऋषिकेश एम्स के ऑनलाइन संवाद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एम्स विशेषज्ञों ने अगाह किया है कि यदि लापरवाही बरतना बंद नहीं की तो  कोरोना की तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है।  एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत और अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि लापरवाही का ही नतीजा है कोविड की दूसरी लहर इतनी तबाही मचा रही है।
अभी भी न संभले तो संकट और बढ़ सकता है।  युवाओं के सवालों के जवाब में एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राखी मिश्रा ने बताया कि कोविड एक ही फेमिली का वायरस है। यह शरीर में प्रवेश कर सीधे फेफड़े को प्रभावित करता है। परिणामस्वरूप वायरस से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। संवाद में युवाओं ने विशेषज्ञ से दूसरी कोविड लहर के लक्षणों को लेकर सवाल किए।
किसी भी ग्रसित व्यक्ति को किस तरह से पता लगेगा कि यह लक्षण कोविड-19 के हैं या वायरल फीवर के। जवाब में बताया कि कोविड के सामान्य लक्षण जैसे बुखार, सूखी खांसी, थकान, कंजंक्टिवाइटिस, बॉडीपेन, डायरिया, गंध व स्वाद का पता नहीं लगना और सिर दर्द रहना। सीवियर कंडीशन में सांस लेने में दिक्कत और चेस्ट पेन होता है क ऐसे में यदि वायरल फीवर की शिकायत हो तो पीड़ित व्यक्ति को अधिकाधिक आराम करना चाहिए। साथ ही पैरासिटामोल टेबलेट हर 6 घंटे के अंतराल पर और रात को सोने से पहले लेनी चाहिए। आराम नहीं मिले तो तत्काल आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें।