उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारी हुए सम्मानित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बीबीएमबी के सुकेत सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में बीबीएमबी के सिंचाई एवं बिजली सदस्य हरमिंदर सिंह चुग ने बीएसएल परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विवेक शर्मा (प्रवक्ता भौतिक शास्त्र) को वर्ष 2019-20 के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए दिखाए गए असीम उत्साह, दक्षता और निष्ठा के लिए प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत विवेक शर्मा ने बीबीएमबी प्रशासन के साथ-साथ स्कूल प्रशासन और अपने सहयोगी वर्ग का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस सम्मानजनक पुरस्कार से मुझे और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिली है, जिस पर खरा उतरने के लिए मैं लगातार कठिन परिश्रम करता रहूंगा।

इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ एमआर गौतम ने विवेक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरस्कार जहां एक और व्यक्ति के कठिन परिश्रम को प्रमाणित करता है। वहीं, उसे भविष्य में और सजगता व कर्मठता से कार्य करने के लिए भी प्रेरित करता है। निश्चित तौर पर विवेक शर्मा की इस उपलब्धि का पाठशाला के अन्य अध्यापकों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।