एनयूएलएम योजना का लाभ उठाकर बढ़ाएं अपना कारोबार

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी की नगर परिषद सुंदरनगर राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन एनयूएलएम के अंतर्गत लोन मेला आयोजित करने जा रही है। इसमें नगर परिषद द्वारा 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक त्योहारी सीजन को लेकर लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में शहर के छोटे व्यवसाई, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, प्रतिवर्ष 3 लाख से कम आय वाले बेरोजगार युवक-युवतियां इस लोन मेला का लाभ उठाकर व्यक्तिगत रूप से 2 लाख और सामूहिक रूप से 10 लाख तक का लोन बिना कोई गहने और जमीन गिरवी रख कर आसानी से अपने कारोबार के लिए बहुत ही कम ब्याज पर आसान किश्तों पर प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ेंः अंतररार्ष्ट्रीय लवी मेले में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित की जाएगी अश्व प्रदर्शनी

नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर अपने कारोबार को बढ़ाने का लाभ उठाएं। इसके साथ ही दूसरे लोगों तक भी इस जानकारी को सांझा करे। उन्होंने कहा कि एनयूएलएम में शहरी गरीबों को सशक्‍त आधारभूत स्‍तर की संस्‍थानों में संगठित करने और कौशल विकास के लिए अवसर सृजित करने पर जोर दिया जा रहा है। इससे बाजार आधारित रोजगार प्राप्‍त होगा तथा आसानी से ऋण सुनिश्चित करके स्‍व.रोजगार उद्यम स्‍थापित करने में सहायता प्रदान की जाएगी।

लोन लेने के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

इस योजना में लोन लेने के लिए व्यक्ति अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक की पास बुक, दुकान का रेंट एग्रीमेंट या मालिकाना दस्तावेज, आय प्रमाण ब वार्ड पार्षद रिपोर्ट लेकर नगर परिषद कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। हितेश कुमार ने कहा कि अब तक इस योजना के अंतर्गत लगभग दो करोड़ से अधिक के लोन व्यवसाइयों को प्रदान किए जा चुके हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें