सभी उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण करेंगे व्यय पर्यवेक्षक

01, 5 और 8 नवंबर को हमीर भवन में किया जाएगा व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण

Expenditure Supervisor will inspect the expenditure registers of all the candidates
सभी उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण करेंगे व्यय पर्यवेक्षक

हमीरपुर : विधानसभा आम चुनाव के सभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे पर भारत निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है।

आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी अजीत डैन ने जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों के निरीक्षण के लिए शेड्यूल जारी किया है।

शेड्यूल के अनुसार व्यय पर्यवेक्षक एक नवंबर, पांच नवंबर और आठ नवंबर को हमीरपुर में उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप हमीर भवन में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन के सभी उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढे़ं : प्रियंका बोलीं-,पांच साल बाद बदलाव की परंपरा बहुत अच्‍छी

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को व्यय रजिस्टरों के निरीक्षण के संबंध में सभी उम्मीदवारों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से भी अपील की है कि वे व्यय पर्यवेक्षक द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार अपने व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण सुनिश्चित करवाएं।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।