आउटसोर्स कर्मचारियों का सर्विस प्रदाताओं द्वारा किया जा रहा शोषणः कुलदीप सिंह

Exploitation of outsourced employees by service providers: Kuldeep Singh

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की बैठक जिला कांगड़ा के राजपूत सभा भवन में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों का सर्विस प्रदाताओं द्वारा डट कर शोषण किया जा रहा है उन्हे प्रदेश सरकार के आदेशों के मुताबिक न्यूनतम वेतन अदा नहीं किया जा रहा है।

उनका ईपीएफ, ईएसआई फंड तक डकारा जा रहा हैं। हर महीने की सात तारीख तक वेतन की अदायगी करने के बजाए कईं कई महीनों तक वेतन अदा नहीं किया जा रहा है। वेतन अदायगी चेक या बैंक खाते के माध्यम की बजाए नगद की जा रही है जो कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली जुलाई 2017 को जारी की गई पॉलिसी का सरा सर उल्लघंन किया जा रहा है। खरवाड़ा ने ई पी एफ, ई एस आई में करोड़ो के घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाने की और घोटाले बाजों पर नियमो के तहत कड़ी करवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः HPU के लिए सुक्खू सरकार का बजट रहा बेहद निराशाजनकः इंद्र नेगी

खरवाड़ा ने मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को संबंधित विभाग में समायोजित करने की मांग की है ताकि सर्विस प्रदाताओं द्वारा किए जा रहे शोषण से निजात मिल सके। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष यशू मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष पुनीत सोनी, महिला उपाध्यक्ष स्वाती शर्मा ने भी सरकार से आउटसोर्स कर्मचारियों को इंसाफ लगाने की गुहार लगाई है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।